Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440, नरेला में 460,जहांगीरपुरी में 503, सोनिया विहार में 433, बवाना में 495, मुंडका में 461,ओखला में 416, पंजाबी बाग में 470,आरके पुरम में 417 स्तर पर रिकॉर्ड किया गया.