बोनट पर लाद 3 किलोमीटर तक चलाई कार, दिल्ली का ये VIDEO वायरल, जानें पूरा मामला

27

देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया.

पीड़ित व्यक्ति चेतन ने मामले को लेकर कहा कि मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार टक्कर मारी, फिर मैंने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था.

वहीं आरोपी रामचंद कुमार ने कहा है कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गये. मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों पक्षों के बयान लिये गये हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.