DPS Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

8

दिल्ली में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. बम की सूचना ई-मेल के जरिये दी गयी. सूचना मिलने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को फोन कर बुलाया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया गया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल को दी गयी बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया और दमकल विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, एक दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया. स्कूल परिसर में बम की तलाश जारी है.

डिफेंस कॉलोनी के SDM गौरव सैनी ने बम की धमकी को बताया फर्जी

डिफेंस कॉलोनी के SDM गौरव सैनी ने बताया, करीब 9 बजे के पास मेल आई. अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है. अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं. यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है.

इससे पहले भी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को इस साल अप्रैल में और पिछले वर्ष नवंबर में दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. 12 अप्रैल को ईमेल के जरिये धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया था और बम दस्ते व अन्य एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली थी. हालांकि, इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने के बाद धमकी वाले ईमेल को अफवाह करार दिया गया था.

DCP साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया, फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली

DCP साउथ ईस्ट दिल्ली राजेश देव ने बताया, सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है. फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. जांच जारी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.