Delhi Pollution: छोड़नी होगी दिल्ली! स्कूल बंद, डरा रहा है AQI, सांसों में घुलता जहर, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

5
03111 pti11 02 2023 000200b
Delhi Pollution news today

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हालत खराब हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. इस बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर स्लीप मेडिसिन डॉ. निखिल मोदी ने कहा कि हम साल के उस समय में हैं जहां प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है… सांस के मरीजों की संख्या दिक्कतें बढ़ गई हैं. ज्यादा लोगों को खांसी, जुकाम, आंखों में पानी और जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हैं. वक्त आ गया है कि हम मास्क का इस्तेमाल करें… तभी बाहर निकलें जब जरूरत है.

Delhi Pollution news and aqi index

दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी शुक्रवार की सुबह नजर आई. शहर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. शहर का AQI 346 है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है.

02111 pti11 02 2023 000014a
Delhi Pollution updates

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिन तक बंद रहेंगे.

Delhi Pollution/ school close

वहीं, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अलग आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसके स्कूलों में कक्षाएं अगले दो दिनों तक नहीं संचालित की जाएंगी. एमसीडी ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में सभी एमसीडी और एमसीडी सहायता प्राप्त स्कूलों में तीन और चार नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएंगी. हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे.

02111 pti11 02 2023 000037b
Delhi Pollution news today and photo

इधर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. हरियाणा के फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा में वायु गुणवत्ता 413 ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.