Delhi News24 मुबारक हो आपको इस वर्ष की मकर संक्रांति,

134

आज यानी 14 जनवरी 2021 को मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सूर्य का गोचर जब धनु राशि से मकर राशि में होता है तो यह इस पर्व को मनाया जाता है. देशभर में इस पर्व को अलग-अलग तरीके से मनाने की परंपरा है. इस दिन लोग सुबह पवित्र पवित्र नदियों पर स्नान करते है और सूर्य की पूजा करके, घर में चूड़ा, दही, तिलकुट का भोग लगाते है फिर पतंगें उड़ाते है. कुछ लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी करते हैं. इस दिन खिचड़ी का भी विशेष महत्व होता है. 8 बजकर 3 मिनट से इस पर्व का शुभ मुहूर्त हो रहा है. ऐसे में आइए अपनों को भेजें मकर सक्रांति पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं…

तील हम है,

और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है,

और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योंहार से

हो रही आज शुरुआत…

आपको हमारी ओर से

Happy Makar Sankrat

Get real time updates directly on you device, subscribe now.