G-20 के लिए सजी दिल्ली, रंगीन रौशनी से नहाया समारोह स्थल, विदेशी मेहमानों के स्वागत की जोरदार तैयारी

4
20 2
G-20

प्रवेश द्वार के पास सभी सदस्य देशों से झंडे सजे हैं. नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले की गई तैयारियों की मनोरम झलकियां.

G-20

प्रगति मैदान के पास आगामी जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत भारत मंडपम को लाइटों से सजाया गया है.फव्वारे और रंगीन रोशनी लोगों को खूब भा रहा है.

20 8
G-20

दिल्ली में जी 20 की बैठक को लेकर समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा परिसर रंगीन रोशनी से चकाचौंध हो रहा है.

G-20

प्रवेश द्वार से समारोह स्थल का ऐसा दिखेगा नजारा. बाहर से रात में रोशनी से कुछ ऐसा होगा समारोह स्थल का पूरा नजारा.

20 9
G-20

रंगीन रोशनी से चकाचौंध हो रहा समारोह स्थल

G-20

विभिन्न रंगों और लाइट्स से जी 20 का अद्भित नजारा.

30081 pti08 30 2023 000138a
G-20

स्वागत के लिए किया गया है खास इंतजाम.

G-20 Summit

जिस होटल में विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा उसे भी बेदह खूबसूरत ढंग से सजाया गया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.