Salman Khan-Ronaldo: रोनाल्डो के साथ सलमान खान को देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- जलवा है भाईजान का

4

रोनाल्डो और सलमान खान को साथ देख फैंस हुए क्रेजी

इस वीडिया पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा, महानतम फुटबॉलर और महानतम अभिनेता. एक यूजर ने लिखा, भाईजान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ-साथ, मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, जलवा है भाईजान का. एक यूजर ने लिखा, पिक ऑफ द ईयर. वहीं, कुछ समय पहले ही टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ था. दो मिनट बावन सेकंड के ट्रेलर में सलमान को भारत के बेस्ट एजेंट, टाइगर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने परिवार और देश को एक दुश्मन से बचाने की कोशिश कर रहा है. टाइगर अपने परिवार के नुकसान का व्यक्तिगत बदला लेने की कोशिश कर रहा है. ट्रेलर में कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते दिखी. वहीं, इमरान हाशमी का विलेन अंदाज देख उनके फैंस काफी खुश हो गए.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.