COVID-19 Cases in India: बीते 24 घंटों में 13 हजार से अधिक आए कोविड-19 संक्रमण के मामले

54


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 13 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,46,907 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,26,702 है। वहीं 16 जनवरी से देश भर में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक देश में कुल 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बयान जारी कर बताया, ‘भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,30,36,275 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,05,844 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख 30 हजार 1 सौ 76 हो गया है। वहीं संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 26 हजार 7 सौ 2 के मामले हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस संक्रमण के कारण कुल 1 लाख 56 हजार 5 सौ 67 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 46 हजार 9 सौ 7 सक्रिय मामले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.