Coronavirus Update: भारत में कोरोना से 42 लोगों की मौत, एक दिन में आये 12193 नये मामले

13

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगाता बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों से रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के नये मामले सामने आने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 12193 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 42 लोगों की मौत भी हो गयी है.

भारत में कोरोना के 67 हजार से अधिक एक्टिव केस

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,193 नये मामले सामने आने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी.

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं.

भारत में अबतक 4 करोड़ 48 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, पांच की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई, जबकि संक्रमण से पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,497 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,970 हो गयी है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.