भारत में एक दिन में कोरोना के आए 10 हजार से ज्यादा नये मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र में डरा रहे आंकड़े

19

Coronavirus in India: देश के बढ़ते कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी ताजा रिपोर्ट में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10112 नए मामले सामने आए. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67806 हो गई है. राहत की बात यही है कि कोरोना से एक दिन में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 9833 है. गौरतलब है कि शनिवार की तुलना में आज यानी रविवार को संक्रमितों की संख्या में गिरावट आयी है लेकिन अभी भी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ऊपर है.

शनिवार को आए थे 12 हजार से ज्यादा मामलेः शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना के 12193 नये मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, एक दिन में कोरोना संक्रमण से 42 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार तक कोरोना वायरस के 12 हजार से ज्यादा मामले आने पर एक्टिव मरीजों की संख्या
बढ़कर 67556 हो गयी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या दिल्ली और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही है.

दिल्ली में डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़ेः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1515 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2032424 हो गई है. वहीं, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26595 पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 फीसदी है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 850 नये मामलेः कोरोना वायरस संक्रमण महाराष्ट्र में भी तेजी से बढ़ा है. बीते शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 850 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, नये संक्रमितों के आंकड़े आ जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8161349 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के
दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है.

भाषा इनपुट से साभार

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.