कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- भारत को इंडिया से लड़ा रहे, सोना हो या गोल्ड कीमत नहीं बदलती

3

सोना हो या गोल्ड, कीमत नहीं बदलती : खेड़ा

भारत और इंडिया विवाद पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, एक जुड़ा हुआ भारत किसको परेशान कर सकता है. आज जब भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे हो गये, तो यह सवाल महत्वपूर्ण हो जाता है. यह सवाल देश के भविष्य के साथ जुड़ा है. उन्होंने पूछा, कौन है वो ताकतें, जिसे जुड़ा हुआ भारत पसंद नहीं है. जो अब भारत को इंडिया से भिड़वा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, सोना हो या गोल्ड, हिंदी में बोलो या अंग्रेजी में, कीमत थोड़े न बदल जाएगी. देश की जनता ऐसी ताकतों को पहचान गयी है, जो भारत को इंडिया से लड़ाना चाहती हैं. हम सब की जिम्मेदारी है कि ऐसी ताकतों को पहचानकर उन्हें बेनकाब करें और भारत और इंडिया को आगे बढ़ाएं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया. ये नारा हमसब के दिलों में बैठ गया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.