Chhath Puja 2023 Trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल

2

बात ट्रेन संख्या 05557 की करें तो ये, जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, 21 नवंबर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6:00 बजे जयनगर से रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05558, आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 22 नवंबर, 2023 से 06 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 7:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना की जाएगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे जयनगर पहुंच जाएगी. ये ट्रेनें मार्ग में मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, मोरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेंगी और दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.