Business News in Hindi Live: भारतीय बाजार की मिलीजुली शुरुआत, TCS, Marico, SBI Cards, Maruti पर रहेगी नजर

23

भारतीय बाजार की मिलीजुली शुरुआत, TCS, Marico, SBI Cards, Maruti पर रहेगी नजर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार प्री-ओपनिंग में मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स 136.24 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 66,296.44 के स्तर पर कारोबार कर रह था जबकि निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरकर 19,641.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एशियन बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. GIFTY NIFTY चौथाई प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है.

स्टार्टअप के लिए नियामक व्यवस्था के पहलुओं पर समिति कर सकती है विचार

सरकार द्वारा नियुक्त समिति इस बात पर विचार कर सकती है कि क्या कुछ इकाइयों में कॉरपोरेट प्रशासन से संबंधित चिंताओं को देखते हुए स्टार्टअप के लिए सख्त नियामक व्यवस्था की जरूरत है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि स्टार्टअप आम तौर पर छोटे होते हैं और नियमन के मामले में उनमें संतुलन की जरूरत होती है. कारोबारी सुगमता और अनुपालन आधारित नियामक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. अधिकारी ने कहा कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से सितंबर, 2019 में गठित कंपनी कानून समिति (सीएलसी) स्टार्टअप के लिए नियमन व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सकती है. कॉरपोरेट मामलों के सचिव की अध्यक्षता में गठित स्थायी समति सरकारी अधिकारी, उद्योग के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ शामिल हैं. यह मोटे तौर पर कंपनी अधिनियम, 2013 और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) अधिनियम, 2008 के प्रभावी कार्यान्वयन के साथ ही कारोबारी सुगमता पर ध्यान देती है. अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने इस बारे में अपनी राय नहीं बनाई है कि क्या स्टार्टअप के लिए अधिक कठोर नियामक ढांचे की आवश्यकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं पर बहुत अधिक नियामक अनुपालन बोझ नहीं होना चाहिए.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.