Budget 2021: वित्त मंत्री सीतारमण का एलान, e-Nam से जुड़ेंगी 1000 और मंडियां

62


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में किसानों की आय दोगुना करने को लेकर प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1,000 और मंडियों को ई-नाम के साथ जोड़ा जाएगा। लगभग 1.68 करोड़ किसान इससे पंजीकृत हैं और राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम के माध्यम से 1.14 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि ई-नाम की वजह से कृषि बाजार में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा पैदा हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए हजार और मंडियां इसके साथ जोड़ी जाएंगी। सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि कृषि उपज मंडी समितियों (APMCs) को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.