Breaking News: गाजा में आधी रात को इजराइल ने की भारी बमबारी
मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. वे दमोह में रैली करने वालीं हैं. दावा किया जा रहा है कि यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे.
अमित शाह तीन दिन के एमपी दौरे पर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. शाह जबलपुर में दोपहर 12.50 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय के पास जबलपुर में शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
गाजा में आधी रात को इजराइल ने की बमबारी
इजराइल और हमास का युद्ध शनिवार को यानी आज 22वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए है. गाजा में शुक्रवार आधी रात को भारी बमबारी देखने को मिली.