Breaking News: गुरमीत राम रहीम सिंह को मिली एक और पैरोल, फिर 21 दिन के लिए हुए रिहा
गुरमीत राम रहीम सिंह को मिली एक और पैरोल, फिर 21 दिन के लिए हुए रिहा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक और पैरोल मिली है. उन्हें फिर से 21 दिन के लिए रिहा किया गया है. बता दें कि राम रहीम दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी है.
सेना ने युद्ध में घायल सैनिकों को 10 विशेष प्रकार के स्कूटर सौंपे
सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न लड़ाइयों में घायल हुए सैनिकों को 10 विशेष प्रकार के स्कूटर सौंपे. इस वाहन से अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए उनकी दूसरे पर निर्भरता समाप्त करने में मदद मिलेगी. सेना ने कहा कि दिव्यांग सैनिकों ने इस पहल के माध्यम से अपने जीवन में सुधार लाने के लिए सेना और वॉर वुंडेड फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की. सेना के 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वॉर वुंडेड फाउंडेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान के कारण ही समाज को उन पर गर्व है. घायल जवानों ने कहा कि मुश्किल घड़ी में सेना और देश उनके साथ खड़ा रहा है.
कर्नाटक के महंत शिवमूर्ति शरण पॉक्सो मामले में गिरफ्तार
चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत दर्ज एक मामले में कुछ घंटे पहले ही एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. चित्रदुर्ग में द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीके कोमला ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था और पुलिस को महंत शिवमूर्ति शरण को मंगलवार तक अपने समक्ष पेश करने का आदेश दिया था. महंत बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत दर्ज दो मामलों में से पहले में एक सितंबर, 2022 से हिरासत में थे और हाईकोर्ट ने उन्हें आठ नवंबर को जमानत दे दी थी. इसके बाद उन्हें 16 नवंबर को यहां जेल से रिहा कर दिया गया. महंत को रिहा किये जाने के बाद से वह दावनगेरे के विरक्ता मठ में रह रहे थे, जहां से उन्हें चित्रदुर्ग पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने ड्रग की तस्करी करने वाला ड्रोन बरामद
पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक कृषि क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को एक ड्रोन बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों द्वारा पिछले सात दिनों के दौरान पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त किया गया यह आठवा ड्रोन है, जिसका उपयोग सीमा पार से हेरोइन की तस्करी के लिए किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जवानों ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को तरनतारन के महदीपुर गांव के बाहरी इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक खेत से चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर बरामद किया गया. बीएसएफ ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह के दौरान आठ पाकिस्तानी ड्रोन और पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पिछले सात दिनों में बीएसएफ पंजाब के सतर्क जवानों ने भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लगे आठ पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और उन्हें बरामद किया. इसके साथ ही, बीएसएफ ने लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बीएसएफ ने कहा कि पकड़े गए सभी ड्रोन चीन निर्मित हैं और इनका इस्तेमाल सीमा पार से तस्करी को अंजाम देने के लिए किया जाता था.
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में महसूस किये गये भूकंप के झटके
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में महसूस किये गये भूकंप के झटके. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता.
An earthquake of Magnitude 3.6 on the Richter scale hit Changlang, Arunachal Pradesh at 1:48 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/N3nb308y2K
— ANI (@ANI) November 20, 2023
हमने जो वायदे किये, उन्हें निभाएंगे- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. खरगे राज्य के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किये हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. खरगे ने राज्य में कांग्रेस द्वारा दी जा रही दस गारंटियों के बारे में बताया. कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी.
चुनावी राज्यों से 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की जब्त
भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद से छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है, जो पिछली बार की गई जब्ती से 7 गुना अधिक है. पिछले चुनाव में इन राज्यों से 239.15 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे.
Election Commission of India says seizures of over Rs 1,760 crores made in Chhattisgarh, Rajasthan, Telangana, Madhya Pradesh and Mizoram since the announcement of the elections, which is more than 7 times (Rs 239.15 Cr) the seizures made in previous
Assembly elections in these… pic.twitter.com/ZbXfAmc3nF— ANI (@ANI) November 20, 2023
अमेरिका भारत में बढ़ रही हैं नजदीकियां
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका और भारत का 2+2 संवाद और आगे की राह पर है. उन्होंने कहा कि हम दिसंबर, जनवरी में इसके आसपास और अधिक आगंतुकों का स्वागत करने और अमेरिकी निजी कंपनियों द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी में कई बड़े निवेश करने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी और भारत सरकार की बातचीत में अंतरिक्ष, रक्षा, उत्पादन में अच्छी तरह से विस्तार हो रहा है.
Delhi: On the US-India 2+2 dialogue and the road ahead, US Ambassador to India, Eric Garcetti says “We’re looking forward to welcoming more visitors in December, January around it and many major investments in Indian technology by US private sector companies as well. As…
— ANI (@ANI) November 20, 2023
हादसे की होगी जांच, मुआवजे का ऐलान
बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन के बाहर करंट लगने से मौत मामले में में कर्नाटक ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा है कि हमने उस घटना की जांच शुरू कर दी है जिसके कारण ये मौतें हुईं और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर लाइन मैन, एई और एईई को निलंबित कर दिया गया है. इस दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों. राज्य सरकार इस घटना में अपने परिजनों को खोने वाले प्रत्येक परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपये देगी. बता दें, बेंगलुरु के कडुगोडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत होप फार्म के पास कल सुबह एक महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की करंट लगने से मौत हो गई थी.
Karnataka | A woman (23 years old) and her daughter (9 months old) were electrocuted to death at 6 am yesterday, near Hope Farm under Kadugodi Police Station, in Bengaluru after an electric wire belonging to the BESCOM department fell on them. A case has been registered and…
— ANI (@ANI) November 20, 2023
40 नाव जलकर खाक
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. आग से 40 नाव जलकर खाक हो गये. आज सुबह भी दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी नजर आयी.
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर कल रात भीषण आग लग गई। आज सुबह भी दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। pic.twitter.com/i7IQ8ZZY8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
उत्तरकाशी सुरंग में राहत और बचाव का काम जारी
उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग में राहत और बचाव का काम जारी है. सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद 41 कर्मचारी अभी तक फंसे हुए हैं. पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बचाव अभियान में शामिल सभी संबंधित विभागों (आरवीएनएल, नवयुग, ओएनजीसी, राज्य पीडब्ल्यूडी, बीआरओ और टीएचडीसी) से अपील की जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करें.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) Tunnel rescue | Morning visuals from Silkyara Tunnel where 41 workers are stranded after a part of the tunnel collapsed on November 12.
The former advisor of PMO Bhaskar Khulbe and Deputy Secretary of PMO Mangesh Ghildiyal appealed to all the… pic.twitter.com/1DYPqUzWmM
— ANI (@ANI) November 20, 2023