Breaking News: प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और ‘अमृत वाटिका’ तथा ‘अमृत महोत्सव स्मारक’ का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे.
केंद्र का एकमात्र लक्ष्य आम आदमी पार्टी को खत्म करना है : सौरभ भारद्वाज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केजरीवाल को जेल भेजकर पार्टी को खत्म करना चाहती है. बीजेपी ने केजरीवाल को समन भेजे जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है. आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी के नोटिस से यह स्पष्ट है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एकमात्र उद्देश्य आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है.