Breaking News: तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला, ED की छापेमारी पर बोले के मंत्री राज कुमार आनंद

4

7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है

इटली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि 7 अक्टूबर को जो हुआ वह आतंकवाद का एक बड़ा कृत्य है और उसके बाद जो कुछ हुआ, उसने पूरे क्षेत्र को एक अलग दिशा में लेकर गया है… इसके भीतर हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन बनाना होगा… हमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा लेकिन फ़िलिस्तीन का भी एक मुद्दा है. फ़िलिस्तीनी लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए.

तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला, ईडी की छापेमारी पर बोले के मंत्री राज कुमार आनंद

ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि छापेमारी तो लोगों को परेशान करने का एक बहाना मात्र है. तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला…मुझे लगता है कि इस देश में सच बोलना और दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना और आम आदमी पार्टी में रहना गुनाह हो चुका है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.