इंतजार खत्म! कल रिलीज हो रही पठान की एनआरआई वाइव्स, जानें झारखंड में कहां देख सकेंगे फिल्म
NRI Wives Releasing: बॉलीबुड फिल्म एनआरआई वाइव्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, समीर सोनी, कीकू शारदा, अदिति गोवित्रिकर, हितेन तेजवानी के साथ झारखंड के पठान अहम किरदार में नजर आएंगे. जी हां, हम बात कर रहे धनबाद के जावेद पठान की, जो अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.