सीनियर लीडर्स के बाहर निकलने पर बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- लिंगायत समर्थन का नहीं हुआ कोई नुकसान
कर्नाटक में सरकार पर लगे आरोपों पर बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि- कर्नाटक में सरकार पर कई तरह के आरोप लगते ही रहे हैं. यह कुछ और नहीं बल्कि, हमारे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान है. बता दें एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. यहां तक कि ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला भी बंद कर दिया गया और उन्हें क्लीन चिट दी गई है. भ्रष्टाचार का कांग्रेस से गहरा नाता है. उन्हें अर्कावती लेआउट घोटाला, भर्ती घोटाला, भूमि उपयोग परिवर्तन घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला पर जवाब देना चाहिए. सिद्धारमैया हों या डीके शिवकुमार, हर कोई उनके बारे में जानता है. आप उनके मीडिया सेल के प्रमुख के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने एक पल में गरज कर कहा- हमारे साहब 10-12 प्रतिशत कमीशन लेते हैं.