मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले इंदौर में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

2

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान सुबह सात बजे से जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहां गुरुवार देर रात बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. चुनावी विवाद के बाद भंवरकुआं थाने के बाहर जुटकर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस का आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस के एक अधिकारी की ओर से उक्त जानकारी दी गई है. विवाद 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ देर पहले देखने को मिला. बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी काम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे जिससे विवाद हुआ. इस बीच, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने आरोप लगाया कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को शराब, कम्बल और पाजेब बांट रहे थे. ये चीजें बांटे का विरोध करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेस नेता पर हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस की ओर से कहा गया है कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि प्रदेश में आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम में कैद हो जाएगा जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.