Manisha Rani और आशिका भाटिया में से कौन होगा इस हफ्ते बेघर, यहां जानिये बिग बॉस OTT के 5 हाइलाइट्स
बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रतियोगी दर्शकों को रोमांचक एपिसोड देखने के लिए हर दिन नए कारण देते हैं. चाहे उनके बड़े झगड़े ध्यान खींचते हों या उनकी दोस्ती सुर्खियां बटोरती हो, शो अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करते हैं और इसे और भी ज्यादा मजेदार बना देते हैं. इन-दिनों घर में जहां देखो प्यार की हवा चल रही है. बीते दिनों मनीषा रानी और एल्विश यादव के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई थी. हालांकि अब कैमरा बेबिका धुर्वे और अभिषेक मल्हान पर टिकीं हुई है. दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए देखे गये. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बिहार की बेटी मनीषा रानी और वाइल्ड कार्ड आशिका भाटिया है, दोनों में से कौन घर से बेघर होगा, वो सलमान खान जनता को बताएंगे.
मनीषा और आशिका में से कौन होगा एलिमिनेट
इस हफ्ते पूजा भट्ट घर की कैप्टन बनी थी. जिसके बाद उन्हें ये विशेष अधिकार दिया गया था कि वो ग्रीन एप्पल देकर किसी एक सदस्य को बचा सकती है. उन्होंने अभिषेक मल्हान को बचाया. बाद में उन्हें ये भी कहा गया कि घर के बाकी कंटेस्टेंट कितना नॉमिनेशन करेंगे, ये भी उनके हाथ में ही था. जिसके बाद सभी घरवालों ने एक-एक कर मनीषा रानी और आशिका भाटिया को नॉमिनेट कर दिया. अब बिग बॉस फैन पेज द खबरी की मानें तो मनीषा रानी इस हफ्ते सेफ हैं. वहीं अगर एलिमिनेशन होता है, तो आशिका आउट हो जाएगी. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन करने के लिए आलिया भट्ट आएंगी. जिसके बाद वो अपनी बहन को लेकर बाहर आ जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा ने चार हफ्ते का अनुबंध साइन किया है और बाहर उन्हें कई काम भी है.
CUTEST DANCE IS HARD TO FIND!❤️#Abhisha #AbhishekMalhan #ManishaRani #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/yme9QLG8pM
— ADA✨ (@poisonedfitsss) July 28, 2023
अभिषेक ने बेबिका को किया प्रपोज
बीते दिनों घर में देखा गया कि बेबिका व्हाइट साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही थी. जिसके बाद अभिषेक ने अपनी मंडली को कहा कि उन्हें खीर खानी है, इसलिए वो बेबिका को प्यार से मनाएंगे. इसलिए अभिषेक ने कंटेस्टेंट को कहा कि आप मुझे अच्छी लगती हैं और ऐसा लगता है कि मैं भी आपको पसंद हूं. जिसपर बेबिका ने कहा कि तू मेरा दुश्मन है और ये कभी भी नहीं हो सकता है. हालांकि एल्विश यादव बीच में बोले और कहा कि अभि अकेले में भी मुझे बार-बार कहता है कि बेबिका जी से मुझे प्यार हो रहा है और आप दोनों की जोड़ी सचमुच अच्छी लगती है. जिसके बाद बेबिका जिया शंकर का नाम लेती है. इसपर अभिषेक कहता है कि वो मेरी बहन की तरह है. वहीं यूट्यूबर कहते हैं कि जिया में कुछ नहीं है, वो तो दिखती भी नहीं है. आप हां कह दो, सबकुछ फिक्स हो जाएगा.
pic.twitter.com/5Vzvd50cnC
I hope this is not last tweet for #abhishaThe way they both taking Stand for each other and care for each other ,just love them yrr .#AbhishekMalhan #FukraInsaan #manishaRani
— (@devil_nahyan) July 29, 2023
राशन टास्क के दौरान पूजा भट्ट ने कंटेस्टेंट्स का लिया ऑडिशन
बिग बॉस ने निर्माता पूजा भट्ट को कास्टिंग डायरेक्टर नियुक्त किया और उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर ही विभिन्न भूमिकाओं के लिए ऑडिशन लेने को कहा. इस कार्य का सीधा असर राशन पर होने वाला था. पूजा एक्टिविटी रूम में प्रवेश करती है, और बिग बॉस घोषणा करते हैं कि उन्हें आगामी फिल्म के लिए खलनायक की भूमिका निभाने की जरूरत है. यह भूमिका उस प्रतियोगी को मिलनी चाहिए जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 पर उनके बुरे पक्ष को दिलचस्प ढंग से चित्रित किया है. पूजा फिर मनीषा रानी, एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे को ऑडिशन के लिए बुलाती है. मनीषा सबसे पहले अंदर जाती हैं और वह आत्मविश्वास से कहती हैं कि वह खुद को बिल्कुल भी खलनायक के रूप में नहीं देखती हैं और ऑडिशन देने से इनकार कर देती है. पूजा उन्हें समझाने की कोशिश करती है, लेकिन बहस बढ़ जाती है, मनीषा इस बात पर जोर देती है कि वह हमेशा खुद को हिरोइन के रूप में देखेगी, विलेन के रूप में नहीं.
Pooja was doing air kisses hugs wt Jiya Avinash Jad etc as if they made a superhit movie loll
this is the relaxed expression of #ManishaRani n Aashika when junta REJECTED that manipulative revengeful Poojas casting
SAU SUNAAR KI EK LAUHAAR KI #BBOTT2 #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/GeMo5IAFC9
— Rachit (@rachitmehra_2) July 28, 2023
EXCLUSIVE LIVE
Can we Save Both of them #ElvishYadav #ElvishIsTheBoss #abhisha #elvisha #manisharani #fukrainsaan #abhishekmalhan #nishchaymalhan #ashkabhatia #biggbossott2 #biggbossott #bbott2 #explore #viral #tejran #trendingnow #Abhishah pic.twitter.com/IZSPNfYND0— #Khabri24_7 (@drbhalu55) July 28, 2023
पूजा की कास्टिंग फैंस को नहीं आई पसंद
बाद में तीनों ऑडिशन के बाद पूजा बेबिका को घर की चुनी हुई विलेन घोषित करती है. इसके बाद, हीरो के दोस्त की भूमिका निभाने का समय आता है, जिसे “हीरो का दोस्त” के नाम से जाना जाता है. पूजा ने आशिका भाटिया और जैड हदीद को ऑडिशन के लिए बुलाया. आशिका सबसे पहले जाती है और तुरंत कहती है कि वह खुद को सिर्फ हीरो की सहायक के रूप में नहीं देखती है. फिर, जैड अपनी बारी लेता है और ऑडिशन के लिए सहमत हो जाता है. पूजा जद के प्रदर्शन से प्रभावित हुई और उसे “हीरो का दोस्त” (हीरो का दोस्त) चुने जाने की घोषणा की. हालांकि बाद में बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि जनता को पूजा की कास्टिंग पसंद नहीं आई और उन्हें सिंपल राशन मिलता है.