Bigg Boss 17: विक्की जैन ने इस कंटेस्टेंट को दी जान से मारने की धमकी, कहा- अगर कोई मेरी पत्नी अंकिता के साथ…

6

विक्की जैन ने इस कंटेस्टेंट को दी जान से मारने की धमकी

दरअसल, कुछ दिनों से अभिषेक कुमार से विक्की जैन बात नहीं कर रहे है. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की, रिंकू धवन से बात करते होते है. इस दौरान विक्की ने विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि “बाहरी दुनिया में, अगर कोई मेरी पत्नी (अंकिता लोखंडे) के साथ अपमान या दुर्व्यवहार करता तो मैं अभिषेक (कुमार) को मार देता.” बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिषेक और अंकिता के बीच काफी लड़ाई हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाई थी. उसके बाद अभिषेक काफी खफा हो गए थे और उन्होंने कहा था कि “आपने मुझे अपनी बीच की उंगली दिखाई और आपने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. आपको सिर्फ बोलना और गालियां देना ही आता है. अभी मैंने दिखा देती होती ना आप यहां पर मुद्दा उठा लेती. उसके बाद से ही विक्की, अभिषेक से बात नहीं कर रहे थे और उन्हें इग्नोर कर रहे थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.