Bigg Boss 17: सलमान खान के शो से बाहर होंगे एक साथ 5 कंटेस्टेंट! ये सेलेब्स लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री,जानें नाम
Bigg Boss 17: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17‘ जब से टीवी पर शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को पसंद आ रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. अबतक शो से मनस्वी मगमई और सोनिया बंसल का पत्ता कट हो गया है. पिछले हफ्ते दिवाली बैश के कारण भी किसी को घर से बाहर नहीं निकाला गया था. इस हफ्ते भी किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है. बिग बॉस के घर के अंदर अभी भी 17 कंटेस्टेंट है. अब शॉकिग एलिमेनेशन होने वाला है, जिसे जानकर फैंस चौंक जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 17’ से एक से ज्यादा प्रतियोगी बाहर हो जाएंगे. बता दें कि शो में अभी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और ईशा मालविया है.