Big Train Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा, दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर, हेल्पलाइन नंबर जारी
Big Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां दो रेलगाड़ियों की टक्कर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. वहीं कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) के बीच टक्कर हुई है. इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए.
कई लोगों की मौत की आशंका
वहीं घटना के बाद एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि दुर्घटना में कुछ मौतें भी हुई हैं, लेकिन उन्होंने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की है. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जोरों पर है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.
राहत और बचाव का निर्देश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा. वहीं घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाई नंबर जारी कर दिये हैं.
Andhra Pradesh train accident| Ministry of Railway issues helpline numbers https://t.co/foBoTg0FRp pic.twitter.com/8juPU1ZWbl
— ANI (@ANI) October 29, 2023