राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से बड़ी राहत, 13 अप्रैल तक मिली जमानत, 3 मई को अगली सुनवाई
Rahul Gandhi Bail: गुजरात सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत मिली है. वहीं, अब 3 मई को मामले में अगली सुनवाई होगी. जमानत की अवधि में राहुल गांधी को कोर्ट आने की जरूरत नहीं होगी. बता दें, सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी थीं. दोनों आज ही गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सजा के खिलाफ राहुल की अर्जी पर अब 3 मई को सुनवाई होगी.