विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 40 नाव जलकर खाक

5

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में को बड़ा हादसा हो गया. विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर भीषण आग लग गई. हादसे में 40 नावों तक फैल गई और देखते ही देखते सभी लाव जलकर खाक हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकड़ने वाली नौकाएं रखी हुई थीं. घटना के बाद विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस रेणुकय्या ने बताया कि आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकड़ने वाली नौकाएं थीं. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.