Bhuvan Bam Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भुवन बाम? कभी कमाते थे सिर्फ 5000 रुपये
Bhuvan Bam Net Worth: भुवन बाम को आज कौन नहीं जानता. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है. भुवन अब कॉन्टेंट क्रिएटर से एक्टर बन चुके है और उन्होंने अपने पहले शो ढिंडोरा के साथ अपने अभिनय कौशल को भी साबित किया. उनकी पहली डिजिटल सीरीज 2023 की अब तक की तीसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. भुवन एक साधारण शुरुआत से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी डिजिटल प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं. बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआती नौकरी में मात्र 5000 रुपये कमाए थे.
Bhuvan Bam Net Worth: Who does not know Bhuvan Bam today? His videos become very viral on social media. Bhuvan has now turned from a content creator to an actor and he also proved his acting skills with his first show Dhindora. Their first digital series became the third most watched series of 2023 so far. Bhuvan has come from a humble beginning to become India’s richest digital influencer with a net worth of over Rs 100 crore. Let us tell you that he had earned only Rs 5000 in his initial job.