ओरछा में सीएम शिवराज ने रामराजा लोक का किया भूमि पूजन, कमलनाथ ने कहा- बहुत सारी पूजा करनी पड़ेगी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस क्रम में ताजा बयान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सामने आया है. उन्होंने राजधानी भोपाल में कहा कि शिवराज सिंह को बहुत सारी पूजा करनी पड़ेगी. सूखा, बिजली, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले की पूजा करनी पड़ेगी, ये सब पूजा वे(शिवराज सिंह चौहान) करें तब कुछ बात बने.