Bhojpuri News: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक ने किया छठ सेलिब्रेट, तस्वीरों में देखिए कैसे मनाया त्योहार

5
017dcd48 b787 4b7a ba9f 890789b52d05
अक्षरा सिंह

बिहार में छठ की धूम देखने को मिली. अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी ने छठ के मौके पर अपने तस्वीरों को साझा किया है. इसमें यह काफी अच्छी लग रही है और लोगों को इनकी तस्वीरें खूब पसंद भी आ रही है.

आम्रपाली दूबे

एक्ट्रेस के धार्मिक अंदाज ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. अभिनेत्रियों में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. आम्रपाली दूबे छठ के मौके पर बढ़िया तरीके से तैयार होती है. इन्होंने कई गानों में अपना जलवा बिखेरा है.

0b3e6f25 4e43 41f0 a8b8 4f842c7080f4
अभिनेत्री

अक्षरा सिंह की आस्था अपार है. सोशल मीडिया पर एक्टेस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. लोग जमकर अभिनेत्री की तारीफ कर रहे है. साथ ही फोटो को शेयर भी कर रहे हैं.

रानी चटर्जी

अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने महापर्व छठ पर ‘छठी मईया करिहा दुलार’ एल्बम रिलीज किया. यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाने में एक्ट्रेस का भक्तिमय अंदाज सामने आया है. वहीं, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर छठ पूजा के मौके पर अपनी फोटो को शेयर किया है.

94475bdf 7d22 4730 aa17 833915583329
मालिनी

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर छठ की बधाई दी है. इस मौके पर वह 16 शृंगार में काफी सुंदर दिख रही है. दूसरी ओर भोजपुरी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी छठ की बधाई दी है.

अभिनेत्री रानी

मालिनी अवस्थी ने जानकारी दी है कि छठ पर्व को लेकर बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी इसका श्रद्धाभाव देखा जा रहा है. उन्होंने बताया है कि बड़े महानगरों में भी इस पर्व के लिए विशेष व्यवस्था कराई जा रही है. इस महापर्व को विदेश में भी मनाया जा रहा है. वहीं, अक्षरा से लेकर रानी की तस्वीर सभी को खूब पसंद आ रही है.

78845999 ff7d 46dc af7b 3d32d76ad4d5
पवन सिंह

बता दें कि छठ पर्व के मौके पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के कई गाने भी रिलीज हुए है. यह नए गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे है.

खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने को लोखों लोगों ने पसंद किया है और सभी गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.