Barsatein: सिम्बा नागपाल के बाद ये शख्स ले रहा शो में एंट्री, आराधना-रेयांश की जिंदगी होगी तबाह!

2

Barsatein- Mausam Pyaar Ka: सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल बरसातें-मौसम प्यार का एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. सीरियल में रेयांश का किरदार कुशाल टंडन और आराधना का रोल शिवांगी जोशी निभा रही है. हाल ही में शो में किमाया की मौत का ट्रक दिखाया गया है. इस बीच आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आराधना के सामने राज खुल जाएगा कि मालिनी ही उसकी बॉयलॉजिकिल मां है. वहीं, रेयांश को किमाया की मौत के पीछे की साजिश के बारे में पता चलेगा. जांच में खुलेगा कि जय उससे बहुत पहले किमी से मिला था. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो सीरियल में मेकर्स एक नयी एंट्री को लेकर आ रहे हैं. सिम्बा नागपाल के बाद अब अखिल वढेरा की इसमें एंट्री हो रही है. अखिल का रोल बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

बरसातें-मौसम प्यार का में इस किरदार की होगी एंट्री!

सीरियल बरसातें-मौसम प्यार का में हाल ही में सिम्बा नागपाल की एंट्री हुई है. सीरियल में वो जय के किरदार में दिखे है और उसे आराधना से प्यार हो जाता है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्रों ने बताया कि इसमें अखिल वढेरा आने वाले है. अखिल कई ऐड में नजर आ चुके है. सीरियल में वो जय खुराना के भाई वरुण की भूमिका में दिखेंगे. हालांकि उनके किरदार को लेकर और ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि अखिल के आने से शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

शिवांगी जोशी ने कही ये बात

‘बरसातें – मौसम प्यार का’ का हिस्सा बनने पर शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “इस शो की कहानी प्रेम कहानियों पर ताज़ा और प्रासंगिक होने के कारण तुरंत मेरे सामने आ गई. हम में से कई लोगों ने इसके आकर्षण का अनुभव किया है. हममें से कई लोगों ने मायावी पुरुषों के आकर्षण और उसके बाद होने वाले दिल टूटने का अनुभव किया है. यह शो रेयांश और आराधना के विपरीत पात्रों के बीच एक आकर्षक प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि के साथ, रोमांस और दिल टूटने की भावना पर केंद्रित है. एक अभिनेता के रूप में, मेरे लिए इससे जुड़ना महत्वपूर्ण है दर्शक, और मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं चुनती हूं जो उनके साथ जुड़ाव पैदा कर सकें. मैं अपने किरदार आराधना की ओर आकर्षित हो गई, क्योंकि मैं उसमें अपने बारे में बहुत कुछ देखती हूं.”

सामने आई थीं ये तसवीरें

वहीं, बरसातें-मौसम प्यार के सेट से कुशाल टंडन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की झलकियां साझा की थी. पहली तसवीर में एक्टर एक इंटेंस लुक में दिखे थे, जबकि एक वीडियो में कुशाल एक बॉक्सिंग रिंग के अंदर एक फाइटिंग सीन की शूटिंग कर रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”लड़ने के लिए तैयार हो जाओ. बरसातें.” बता दें कि एक्टर ने एक हजारों में मेरी बहना है से पनी करियर की शुरूआत की. उन्होंने 2005 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया में फर्स्ट रनर-अप के रूप में पहचान हासिल की थी. इसके अलावा वो नच बलिए 5 में भी दिखे थे. वो सलमान खान के शो बिग बॉस 7 में भी दिख चुके है.

कुशाल टंडन ने कही थी ये बात

कुशाल टंडन ने टीवी से दूरी को लेकर प्रभात खबर से बातचीत में कहा था, ऐसा कोई गैप नहीं था. साल 2017 में मेरा शो ‘बेहद’ खत्म हुआ था. अगले साल 2018 में मैंने ‘हम’ वेब सीरीज की. उसके बाद ‘बेबाकी’और फिर जी5 का एक शो था ‘अनलॉक’. इसके बाद मैंने अपना रेस्टोरेंट शुरू किया और फिर मैं उसमें व्यस्त हो गया. उसके बाद छह महीने बेड पर था, क्योंकि मैं बैक फ्लिप मार रहा था और मेरे बैक में बुरी तरह से चोट लग गयी. इन सबके साथ दो साल कोविड में भी चले गये, तो मैंने सोच समझकर कोई ब्रेक नहीं लिया था. बस ये गैप हो गया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.