Bank of Baroda में 399 दिनों के निवेश पर मिलेगा सोच से ज्यादा रिटर्न, जानें कैसे

5
s1
Bank of Baroda 399 days FD

Bank of Baroda सरकारी क्षेत्र का एक बड़ा बैंक है. भारत में भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के बाद ये तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. बैंक पर करोड़ों ग्राहकों का भरोसा है.

Bank of Baroda 399 days FD

ऐसे में अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के 399 दिनों के एफडी निवेश के बारे में सोच सकते हैं.

s3
Bank of Baroda 399 days FD

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 399 दिनों के स्पेशल एफडी पर 7.15 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. इसमें कोई भी आम बैंक का ग्राहक निवेश कर सकता है.

Bank of Baroda 399 days FD

Bank of Baroda के स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान पर वर्तमान में सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.

s7
Bank of Baroda 399 days FD

इस योजना में अगर एक लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 1,07,980 रुपये मिलेंगे. इसका अर्थ है कि 399 दिनों में आपको करीब 7,980 रुपये का ब्याज मिलेगा.

Bank of Baroda 399 days FD

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा इस योजना में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके तहत उन्हें 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Also Read.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.