Dream Girl 2: 7 जुलाई नहीं अब इस दिन ‘पूजा’ को कर पाएंगे आप कॉल, आयुष्मान खुराना ने शेयर की नयी रिलीज डेट

38

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हाल ही में मूवी का टीजर जारी किया गया था, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो मूवी की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

ड्रीम गर्ल 2 अब 7 जुलाई को नहीं होगी रिलीज

कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. जिसके बाद इसका सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 आ रहा है. पहले ये मूवी 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 25 अगस्त को रिलीज होगी. इस बारे में बताते हुए आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे प्रिय आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग रिंग होगा…अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार होनी चाहिए ना ?

25 अगस्त को रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2

आगे पोस्ट में आयुष्मान खुराना लिखते है, तो थोड़ा और करो इंतजार और कीप सेंडिंग लॉट्स ऑफ प्यार. अब 7 का साथ नहीं पूजा की किस ऑन अगस्त पच्चीस. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, पच्चीस बड़ी है मस्त-मस्त क्योंकि पूजा ड्रीम गर्ल आ रही है 25 अगस्त को. इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, फाइनली कोई अच्छी मूवी. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है.

ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल साल 2019 में आई थी और ये सुपरहिट रही थी. इसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा थी. वहीं, ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या पांडे है. यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. इसमें परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह भी अहम रोल में है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.