माफिया अतीक अहमद की मौत का बदला लेना चाहता है अल-कायदा, ईद के मौके पर भारत को दी धमकी

12

इधर, यूपी के माफिया अतीक अहमद को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई पर गोली चलाने वाले ने कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे…. ये मशहूर होना नहीं है, ये वो ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं…हम पूछना चाहते हैं कि उनपर UAPA क्यों नहीं लगा? उन्हें 8 लाख का हथियार किसने दिया? आप याद रखो कि ये आतंकवादी हैं, ये रेडिक्लाइज हो चुके हैं. ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.