ओवैसी ने यूसीसी लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अभी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जरूरत
तेलंगाना चुनाव के लिए अमित शाह ने जारी किया था घोषणापत्र
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो वह छह महीने के अंदर तेलंगाना में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए समिति बनाएगी. अमित शाह पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि जहां तक यूसीसी की बात है, तो मैं चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि अमित शाह आदिलाबाद, खम्मम और वारंगल जाकर सभी आदिवासियों के बीच खड़े हों और उन्हें यूसीसी के लागू होने के बारे में बताएं. उनमें वहां जाकर यह कहने का बौद्धिक साहस नहीं है, क्योंकि आदिवासी भाजपा को नकार देंगे.