सनातन धर्म के ‘अपमान’ पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चुप क्यों ? अनुराग ठाकुर ने किया ये सवाल

9

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सनातन धर्म मामले पर विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का ‘अपमान’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ठाकुर ने इस पर ‘चुप्पी साधने’ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि द्रमुक(द्रविड़ मुनेत्र कषगम) नेता उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से बीजेपी नेता हमलावर हैं.

उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म लोगों में विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देता है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए. वहीं द्रमुक नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना ‘कुष्ठ रोग’ और ‘एचआईवी’ जैसी बीमारियों से की थी. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने भगवद्गीता पढ़ी है और कई उपनिषद पढ़े हैं तथा बीजेपी जो करती है उसमें हिंदू (धर्म) जैसा कुछ भी नहीं है, बिल्कुल भी नहीं.

06091 pti09 06 2023 000079b
Anurag Thakur attack on rahul gandhi

विपक्ष को सनातन धर्म के अपमान पर चुप्पी तोड़नी चाहिए: अनुराग ठाकुर

सनातन धर्म पर विपक्ष के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को सनातन धर्म के अपमान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष केवल सनातन धर्म का अपमान करने में लगा हुआ है. यह उनकी मानसिकता दिखाता है और सनातन धर्म का अपमान करने की एक के बाद एक कोशिश जारी है. इंडिया बनाम भारत बहस को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों की ‘डर तथा भ्रम फैलाने और झूठ बोलने’ की आदत होती है और इन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी यही किया है.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

यहां चर्चा कर दें कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ‘गोधरा जैसी’ घटना हो सकती है. ठाकरे के इस पर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने दावा किया कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता) आज क्या सोचते और उद्धव जी सत्ता के लालच के लिए आज क्या कर रहे हैं. जब सनातन धर्म के बारे में कई सारी बातें कही जा रही है तो राहुल जी और उद्धव जी ने एक शब्द नहीं कहा.

Anurag Thakur attack on uddhav thakre

गोधरा कांड के बाद फैली थी हिंसा

खबरों की मानें तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो सकता है. गुजरात के गोधरा कांड की बात करें तो यहां स्टेशन पर 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से लौट रहे ‘कारसेवकों’ पर हमला किया गया था और उस डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिसमें कारसेवक सवार थे. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी और इसके बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क गए थे.

भाषा इनपुट के साथ

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.