Anupama: समर की मौत पर वनराज शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सीक्वेंस की शूटिंग करना आसान…
सुधांशु पांडे ने लिया है अनुपमा से ब्रेक
सुधांशु पांडे इन दिनों अनुपमा से ब्रेक लेकर फिलहाल दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. बता दें कि सीरियल अनुपमा में दिखाया गया है कि वनराज शाह रिहैब सेंटर चला जाएगा. वहीं, बा, डिंपी और तपिश के रिश्ते पर सवाल उठाएगी. इसपर डिंपी बा पर काफी गुस्सा करेगी और उन्हें काफी बुरा-भला कहेगी. डिंपी, बा से कहेगी कि वो अकेले रहने के लायक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बा को हार्ट अटैक आ जाएगा. क्या बा सीरियल को छोड़ रही है. हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म कहा नहीं गया है, लेकिन फैंस के मन में ये सवाल जरूर आएगा.