Anupama: अनुपमा का साथ छूटते ही मालती देवी हुई बर्बाद, गुरु मां हुई पाई-पाई की मोहताज, आएगा शॉकिंग ट्विस्ट

11

Anupama: अनुपमा इस समय टीआरपी रेस में सबसे आगे है और कोई दूसरा शो इसका मुकाबला नहीं कर पा रहा. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर शो में इन दिनों खूब सारा ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. पाखी को लेकर वनराज और अनुपमा परेशान है तो दूसरी तरफ बरखा की जिंदगी में रोमिल की एंट्री हुई है, जो अंकुश का बेटा है. इस बीच शो में एक बहुत बड़ा टर्न आने वाला है, जिसे दर्शक देख चौंक जाएंगे.

पाखी को लगी चोट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अधिक रोमिल को लड़ाई के लिए उकसाता है और उन्हें लड़ने से पाखी रोकती है. इस बीच पाखी को चोट लग जाती है और अनुपमा उसकी मदद के लिए आती है. अनुज अधिक और रोमिल को डांटता है. पाखी कहती है कि अधिक ने जानबूझकर उसे धक्का नहीं दिया. अनुपमा ये सुनकर हैरान रह जाती है कि वो हर बार उसे बचाने की कोशिश क्यों करती है. अधिक को जेल न भेजने पर रोमिल को अनुज- अनुपमा पर गुस्सा आता है. अधिक सोचता है कि जब तक पाखी उसकी तरफ नहीं होगी, अनुपमा उसका कुछ नहीं कर पाएगी.

अनुपमा में नया ट्विस्ट

अनुपमा में एक नया टर्न आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा कही गाड़ी से जा रहे होंगे, तो वो लोग मंदिर के बाहर रूकेंगे. उसी वक्त गाड़ी के बोनट पर आकर कोई औरत गिर जाती है. ये औरत कोई और नहीं मालती देवी होती है. गुरु मां को बुरे हाल में देखकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे. अब मालती देवी का हाल इतना बुरा कैसे और क्यों हुआ, इसपर से राज उठा होगा. क्या मालती देवी कोई नया प्लान कर रही है? बता दें कि शो में कुछ समय से वो गायब है. ऐसे में अनुपमा और अनुज की जिंदगी में उनका दोबारा आना, क्या तूफान लाएगा, ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

मालती देवी का हुआ बुरा हाल

वहीं, कई फैन पेज के मुताबिक मालती देवी का बुरा हाल अनुपमा के अमेरिका ना जाने की वजह से होता है. मालती को कोई स्पॉन्सर्स नहीं मिलता और वो अपने गुस्से की वजह से सारे गलत फैसले लेने लगती है और सबकुछ खो बैठती है. या मेकर्स कोई और प्लान बना रहे है, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन शो काफी दिलचस्प होने वाला है.

अबतक आपने अनुपमा में देखा

अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि किंजल की तबियत खराब हो जाती है. बा और बापूजी अपनी चिंता व्यक्त करते हैं, उन्हें संदेह है कि उन्हें कोई वायरल बीमारी हो गई है जो फैलती दिख रही है. अनुपमा को किंजल के बारे में बताकर बा उसे घर आने के लिए कहती है. अनुपमा शाह निवास पर वापस लौटती है, लेकिन वहां उसे अव्यवस्था का पता चलता है. परी रो रही है, काव्या की तबीयत ठीक नहीं है, किंजल को बुखार है और बापूजी अपनी दवा लेना भूल गए हैं, जिससे उनका रक्तचाप कम हो गया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.