Anupama: बा ने रूपाली गांगुली के शो में ‘बंटवारा’ ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह कुछ ऐसा नहीं है…
बंटवारे वाले ट्रैक को लेकर बा ने तोड़ी चुप्पी
इस बंटवारे वाले ट्रैक को लेकर बा यानी अल्पना बुच ने टेली चक्कर से बात करते हुए कहा, “जो ट्रैक वर्तमान में दिखाया गया है वह कुछ ऐसा नहीं है जिसे निर्माताओं ने किसी कल्पना से लिखा है. यह बहुत यथार्थवादी है और यह विभिन्न परिवारों में हुआ है, यही कारण है कि लोग इससे जुड़ पा रहे हैं.” वहीं, अल्पना ने डिंपी उर्फ निशि सक्सेना के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और कहा, “उनके साथ सीन करना अद्भुत है. वह एक बहुत ही मजेदार और समर्पित अभिनेत्री हैं. हमारे सीन वास्तव में अच्छे बनते हैं.”