आंध्र प्रदेश के सीएम ने साइबर क्राइम के खिलाफ लॉन्‍च किया ई-रक्षाबंधन प्रोग्राम, लोगों को करेंगे जागरूक

133

आंध्र प्रदेश के सीएम ने साइबर क्राइम के खिलाफ लॉन्‍च किया ई-रक्षाबंधन प्रोग्राम, लोगों को करेंगे जागरूक
आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने रक्षाबंधन के मौके पर ई-रक्षाबंधन प्रोग्राम लॉन्‍च किया। इसमें लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अमरावती,  आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने रक्षाबंधन के मौके पर ई-रक्षाबंधन प्रोग्राम लॉन्‍च किया। राजधानी अमरावती में लॉन्‍च किए गए इस कार्यक्रम के जरिए राज्‍य की सीआइडी और पुलिस लोगों को वर्चुअल माध्‍यम के जरिए साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेगी।

इसमें साइबर क्राइम से युवाओं, बच्‍चों और महिलाओं को बचने के उपाय सुझाए जाएंगे। इसमें विशेषज्ञ लोगों को साइबर क्राइम के प्रकार और ऐसे अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे। यही नहीं इसमें एफएम रेडियो के जरिए भी लोगों से मुखातिब होने की योजना है। एफएम रेडियो छात्रों के लिए प्रतियोग‍िताएं और वार्ता के कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.