Blue Tick को लेकर अमिताभ बच्चन ने एलोन मस्क से भोजपुरी में की ये गुजारिश, कहा- ट्विटर भैया, हाथ जोड़ अब क्या..
बिग बी ने लिखा, “टी 4623 – ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस ले लें भैया , ताकि लोग जान जाने की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ के लिए रहे हम… अब का, गोड़वा जोड़ लगे??” इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मुस्कावा सबके साथ चिड़िया उड़ खेल रहा है…. हम एक पैसा नहीं देंगे”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”ऐसा है…. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा. पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै करी”.