Amit Shah in Rajasthan: लाल डायरी के अंदर काले कारनामे! गहलोत से बोले अमित शाह- हो जाए दो-दो हाथ

5

‘लाल डायरी’ का मुद्दा

आपको बता दें कि राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने 24 जुलाई को विधानसभा में कथित ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी. इसके बाद सदन में ‘असहज दृश्यों’ के बीच उन्हें राज्य विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. शाह के संबोधन की शुरुआत में कुछ लोग नारेबाजी करते दिखाई दिए थे. शाह ने इसकी तरफ इशारा करते हुए बाद में कहा कि जो लोग नारे लगा रहे थे, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कि नारे लगाने की जगह चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता, तो आज नारे लगाने की नौबत नहीं आती. सहकारिता मंत्रालय बनाया होता, किसानों का कल्याण किया होता, तो आज नारे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.