जिनपिंग के जी 20 में शामिल न होने पर अमेरिका की दो टूक, कहा- ‘चीन अगर काम बिगाड़ना चाहता है तो…’

4

हम जी 20 के लिए प्रतिबद्ध हैं- अमेरिका

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के सिद्धांतों, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सिद्धांतों के सम्मान में स्थापित एक न्यायसंगत और टिकाऊ शांति का आह्वान करेंगे, जो वह पहले भी करते रहे हैं. सुलिवन ने कहा कि बाइडेन इस बात पर जोर देते रहेंगे कि इन सिद्धांतों का पालन करते हुए अमेरिका यूक्रेन का तब तक समर्थन करेगा जब तक उसे आवश्यकता होगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका यह स्पष्ट कर देगा कि हम जी 20 के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दुनिया की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए वैश्विक समस्या के समाधान के वास्ते एक साथ आने का एक महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने, इसी प्रतिबद्धता के तहत अमेरिका 2026 में जी 20 की मेजबानी के लिए उत्सुक है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.