Amazon Lays Off : भारत में 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी अमेजन, पूरी दुनिया में 9,000 होंगे बेरोजगार
नई दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत समेत पूरी दुनिया में करीब 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. खबर है कि अमेजन भारत में करीब 500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालेगी. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन भारत में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने मार्च के अंत में इसका ऐलान किया था, जिससे दुनिया भर में इस कंपनी के 9000 कर्मचारी प्रभावित हुए. मामले से जुड़े लोगों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी ने भारत में अमेजन वेब सर्विसेज और मानव संसाधन विभाग में छंटनी की है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.