दो दिन बाद लॉन्च होगा आदित्य एन-1, इन मायनों में खास है मिशन, जानिए बजट से लेकर स्पेसक्राफ्ट की पूरी जानकारी
Aditya L1 Mission: चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 Mission) की सफलता के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो, ISRO) सूरत में झंडे गाड़ने को तैयार है. 2 सितंबर को इसरो का आदित्य एल 1 मिशन लॉन्च होने को तैयार है.इसरो के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आदित्य एल -1 मिशन से अंतरिक्ष में मौसम की गतिशीलता, सूर्य के कोरोना के तापमान, सौर तूफान एवं उत्सर्जन एवं पराबैंगनी किरणों के धरती, खासकर ओजोन परत पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जा सकेगा. बता दें, इस अंतरिक्ष यान के जरिये इसरो सौर कोरोना यानी सूर्य की सबसे बाहरी परतों के दूरस्थ अवलोकन और एल1 सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज पॉइंट पर सौर वायु की स्थिति का पता लगाएगा. मिशन को लेकर इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा है कि सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है. आदित्य एल-1 श्रीहरिकोटा पहुंच गया है और लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है.