Aditya L1 मिशन की लाॅन्चिंग दो सितंबर को, खुलेंगे सूर्य के कई राज
सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है, जिसे श्रीहरिकोटा से लाॅन्च किया जायेगा. आदित्य एल-1 श्रीहरिकोटा पहुंच गया है और लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. Aditya L1 मिशन का का उद्देश इस अंतरिक्ष यान के जरिये सौर कोरोना यानी सूर्य की सबसे बाहरी परतों का अध्ययन करना है.