Aditya l1 mission: आदित्य L1 की पहली प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न, 5 सितंबर को फिर ऑर्बिट बढ़ाएगा इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो, ISRO) ने आज यानी रविवार को कहा कि देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित पहली प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है. इसरो के मुताबिक इस प्रक्रिया को इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से अंजाम दिया गया. वहीं, अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने यह भी कहा कि आदित्य एल1 उपग्रह एकदम ठीक है और यह समान्य ढंग से काम कर रहा है.