Aditya L1 Launching Live: भारत का यान जाएगा सूर्य के पास, जानें ISRO कब और कैसे करेगा लॉन्चिंग
2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा आदित्य एल-1
भारत का पहला सूर्ययान आगामी 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा. इसरो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत का यह मिशन सूर्य 11.50 बजे लॉन्च होगा. सूर्य का अध्ययन करने से संबंधित ‘आदित्य-एल1’ मिशन के बारे में जानकारी देते हुए इसरो ने कहा कि लॉन्चिंग का पूर्वाभ्यास और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है.
IIA ने किया है डिजाइन
भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (आईआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) का डिजाइन तैयार करने के साथ ही इसका संयोजन और परीक्षण किया है, जो सूर्य के अध्ययन के लिए भारत के पहले समर्पित वैज्ञानिक मिशन ‘आदित्य-एल1’ के सात उपकरणों में से एक है.
पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा
आदित्य-एल1 को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि भारत का यह पहला सूर्ययान सूर्य की ऊपरी परत कोरोना (Corona) के बारे में अनुसंधान करेगा.
पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर जाएगा यान
आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सूर्य के परिमंडल के दूरस्थ अवलोकन और एल1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा का वास्तविक अध्ययन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है.