Kangana Ranaut संग ब्रेकअप पर अध्ययन सुमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझसे कभी भी आकर वो…
इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आये थे अध्ययन सुमन
अभिनेता, जिन्हें हाल ही में वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में देखा गया था, ने आगे कहा, “अगर मैं प्रचार का भूखा होता, तो मैंने इसके बारे में 2009 में बात की होती, जब मेरा रिश्ता था, न कि 2017 में. इससे क्या फर्क पड़ता है” मेरा कैरियर? आपको काम आपके अफेयर्स की वजह से नहीं बल्कि आपके टैलेंट की वजह से मिलता है. तब लोगों ने मेरे बारे में आलोचना की, लेकिन जब मैंने कहानी में अपने पक्ष के बारे में बात की तो वे वापस आए और मुझसे माफ़ी मांगी. मुझे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है.”