चरम पर महंगाई.. चीन को क्लीन चिट.. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 9 सवाल
एनडीए सरकार अपने शासन के 9 साल पूरे कर लिए हैं. पीएम मोदी ने 26 मई 2014 में बतौर प्रधानमंत्री देश की बागडोर संभाली थी. इधर, कांग्रेस ने इस मौके पर केन्द्र सरकार पर कटाक्ष किया है. 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए शासन पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम 9 साल 9 सवाल के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं.
On the completion of 9 years of the Modi Government, the Congress party wants to ask 9 questions to Prime Minister Narendra Modi. We are also releasing a document for the same ‘9 saal 9 sawaal’: Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge Communications pic.twitter.com/iYx9fUIZKy
— ANI (@ANI) May 26, 2023
काग्रेस ने उठाया महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है’ उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ.
कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल: पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, नौ साल बाद आज कांग्रेस नौ सवाल पूछ रही है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं. आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है. ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों के साथ किये गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई.
जयराम रमेश ने किया कटाक्ष: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा कि अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून -पसीने की कमाई का क्यों इस समूह में निवेश किया गया. उन्होंने पूछा कि अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं. रमेश ने पीएम मोदी से पूछा कि आपने चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने के बावजूद चीन को क्लीन चिट क्यों दी. चुनावी फायदे के लिए, राजनीतिक फायदे के लिए डर का माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है.
भाषा इनपुट से साभार